बहादराबाद के ग्राम अहमदपुर ग्रंट में शराब फैक्ट्री लगाने जाने के विरोध में ग्रामीण मुखर होने शुरू हो गए हैं। गांव में फैक्ट्री न लगाने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। शराब की फैक्ट्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इस पर रोक नही लगाई गई तो सभी अनशन करने को मजबूर होंगे।
जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि बीते नवंबर को समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि उत्तम शुगर मिल की ओर से एल्कोहल (शराब) फैक्ट्री अहमदपुर ग्रंट में लगाई जा रही है। ग्रामीण मुकेश सैनी, राजेन्द कुमार, राजकुमार, प्रदीप चैधरी,महेंद्र सैनी जिला पंचायत सदस्य तोशी सैनी ने कहा कि अगर अहमदपुर ग्रंट में शराब की फैक्ट्री लगाई जाएगी तो अहमदपुर ग्रंट के साथ-साथ रोहालकी किशनपुर , सहदेवपुर, भारापुर भौरी समेत कई गांव में प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा रहेगा। साथ ही इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा। फैक्ट्री से निकलने वाला कैमिकल युक्त पानी से फसलें बर्बाद होगी। फैक्ट्री में रोजाना करीब 40 लीटर एल्कोहल बनाया जाएगा। एक लीटर एल्कोहल बनाने में 10 से 15 लीटर शुद्ध पानी खराब लगेगा। इससे गांव में पीने के पानी का जलस्तर घट जाएगा। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री पर रोक नही लगाई गई तो अनशन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।